उल्हासनगर : शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर आमदार कुमार आयलानी ने बुधवार को मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले के साथ बैठक की और सकारात्मक चर्चा का परिणाम जल्द ही सामने आएगा। बतादें की आमदार व मनपा आयुक्त दोनों ही शहर के विकास को लेकर उत्साहित हैं और इस दिशा में तेजी के साथ कामों की शुरुवात भी हो चुकी है।
आमदार कुमार आयलानी द्वारा एक पत्र के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर विषयवार चर्चा हुई जिनमें प्रमुख रूप से रेगुलराइजेशन प्रक्रिया, ऑनलाइन शिकायतों के लिए वेबसाइट की शुरुवात, शहर में चल रहे सड़कों के काम को गति देना, सीएचएम कॉलेज के ब्रिज का काम, एमएमआरडीए के द्वारा बनाई जा रही सातों सड़कों को जल्द से जल्द पूर्ण करना, 17 सेक्शन परिसर में पानी की समस्या, कुत्तों की नसबंदी प्रक्रिया, मनपा कर्मचारियों की पदोन्नति, मनपा की संपत्तियों का कमर्शियल उपयोग, शहर में प्रलंबित कामों को तुरंत पूर्ण करने, जलापूर्ति के विभिन्न कामों, मनपा की नई इमारत को कमर्शियल ढंग से बनाए जाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा इस बैठक के दौरान की गई।
मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ई ऑफिस की भी शुरुवात की जा रही है जिसके माध्यम से नागरिकों की शिकायतों की ट्रैकिंग हो सकेगी। आमदार की मांग पर मनपा की नई इमारत के निर्माण में स्थानीय आर्किटेक्ट को भी सभी प्लान में शामिल किया जाएगा। नागरिकों के शिकायत पत्र पर अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे और लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नही जाएगा। रेगुलराइजेशन के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण जारी है और रेगुलराइजेशन का काम मार्च तक लगभग पूर्ण किया जाएगा। आमदार ने कहा कि जो भी अधिकारी पिछले समय से अच्छे काम कर रहे हैं उन्हें वरीयता दी जाए जिन्हें मनपा आयुक्त द्वारा मान्य किया गया। सड़क के कामों को आयुक्त महोदया द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है और मार्च तक बन रही तमाम सड़कों का काम पूर्ण होगा। वहीं लापरवाह ठेकेदारों के ठेका रद्द कर नए और कर्मठ ठेकेदारों को काम दिए जाएंगे।
आमदार कुमार आयलानी ने 17 सेक्शन परिसर में हो रही पानी की समस्या, ठेकेदारों द्वारा टेंडर लेकर काम शुरू न करने, श्मसान भूमि में डंपिंग को हटाए जाने या उचित प्रक्रिया करने, समाज मंदिरों में योग शुरू करने समेत अन्य तमाम मुद्दों को उठाया जिस पर आयुक्त महोदया द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
आमदार कुमार आयलानी व मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले की इस बैठक के परिणाम जल्द दिखने लगेंगे और आने वाले मार्च महीने तक मनपा व शहर में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे ऐसा बैठक के दौरान तय हुआ। मनपा में रिक्त पदों के लिए आमदार द्वारा मनपा आयुक्त को आश्वासन दिया गया कि वह मुख्यमंत्री से पदों को तत्काल भरने की मांग करेंगे जिससे शहर का समुचित विकास तय हो सकेगा।
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.